किसानों को मुआवजा देने में सरकार विफल

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजभाकपा अंचल की बैठक मंगलवार को मुख्यालय स्थित कला भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी नेता प्रो देव नारायण देव ने की. बैठक में पूर्व विधायक व पार्टी राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण सिंह ने कहा कि आंधी तूफान व भूकंप से फसलों का नुकसान का मुआवजा किसानों को देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:05 PM

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजभाकपा अंचल की बैठक मंगलवार को मुख्यालय स्थित कला भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी नेता प्रो देव नारायण देव ने की. बैठक में पूर्व विधायक व पार्टी राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण सिंह ने कहा कि आंधी तूफान व भूकंप से फसलों का नुकसान का मुआवजा किसानों को देने में सरकार विफल हो रही है, जबकि केंद्र व राज्य सरकार मुआवजा देने की बात बार- बार कर लोगों को गुमराह कर रहे है. प्रशासनिक स्तर पर ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. राज्य परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आंधी तूफान से किसान का मक्का फसल बरबाद हो चुका है. सैकड़ों लोगों के घर उजड़ गये है. कई लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया है. फिर भी सरकारी सहायता पीडि़त लोगों को नहीं मिल पा रहा है. चूंकि जिस हद तक कर्मचारी को उक्त कार्य में लगाया गया था वो कर्मचारी जमीन पर कभी गये ही नहीं. बिचौलियों के जरिये किसानों का सूची तैयार किया गया है, जो सही नहीं है. अगर सूची में सुधार नहीं किया गया तो भाकपा संघर्ष के लिए सड़क पर उतर जायेगी. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को अभी तक मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराया जाना प्रशासन की विफलता है. बैठक में मोती सिंह, मो सुलेमान, मो चांद, दिनेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. रामधुनी संकीर्तन का हुआ समापन उदाकिशुनगंज. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत पुवारी टोला रहुआ बजरंग बली स्थान पर 72 घंटों से चला आ रहा रामधुनी संग कीर्तन संकीर्तन मंगलवार को संपन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version