भूकंप से हुए जख्मी का इलाज के दौरान मौत
उदाकिशुनगंज. 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों से चोटिल अनुमंडल के चौसा प्रखंड मुख्यालय के 29 वर्षीय वस्त्र विक्रेता गौरव कुमार की मृत्यु निजी नर्सिंग होम सहरसा में उपचार के दौरान बुधवार को हो गयी. 25 अप्रैल को भूकंप के समय गौरव दुकान में बैठा था. भूकंप के झटका से फर्श पर गिर गये. […]
उदाकिशुनगंज. 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों से चोटिल अनुमंडल के चौसा प्रखंड मुख्यालय के 29 वर्षीय वस्त्र विक्रेता गौरव कुमार की मृत्यु निजी नर्सिंग होम सहरसा में उपचार के दौरान बुधवार को हो गयी. 25 अप्रैल को भूकंप के समय गौरव दुकान में बैठा था. भूकंप के झटका से फर्श पर गिर गये. जिससे बायीं ओर पेट में चोट लग गयी. प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश प्रसाद निजी क्लिनिक में भरती कराया गया था, लेकिन गौरव का बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए 26 अप्रैल को डॉ प्रसाद ने दूसरे जगह ले जाने की सलाह परिजनों को दी. परिजनों ने 26 अप्रैल को ही सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां डॉ अजय कुमार सिंह के देख रेख में उपचार चला आ रहा था. लेकिन तीन दिन बाद बुधवार को गौरव की मृत्यु उपचार के दौरान हो गयी. डॉ सिंह ने गौरव के परिजनों को बताया था कि पेट के बांयी ओर गंभीर चोटे पहुंचने के कारण आंतरिक रक्त श्राव होने से गौरव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस तरह भूकंप से अब तक अनुमंडल में दो लोगों की मौत हो चुकी है. गौरव की मौत की लिखित सूचना परिजनों द्वारा प्रशासन को दे दी गयी है.