ट्रांसपोर्ट हड़ताल से जिले में आवागमन रहा ठप, यात्रियों को हुई दिक्कत
मधेपुरा: रोडवेज ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों एवं निजी सार्वजनिक वाहन चालकों की हड़ताल के कारण जिले में गुरुवार को आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सुबह से लोग परेशान थे. एक बस नहीं चल रही थी. वहीं छोटे वाहन भी नहीं के बराबर चल रहे थे. ऑटो रिक्शा कहीं-कहीं सवारी ढोते नजर आये, लेकिन यूनियन की तरफ […]
मधेपुरा: रोडवेज ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों एवं निजी सार्वजनिक वाहन चालकों की हड़ताल के कारण जिले में गुरुवार को आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सुबह से लोग परेशान थे. एक बस नहीं चल रही थी. वहीं छोटे वाहन भी नहीं के बराबर चल रहे थे. ऑटो रिक्शा कहीं-कहीं सवारी ढोते नजर आये, लेकिन यूनियन की तरफ से उन्हें हड़ताल में शामिल रहने की ताकीद के बाद उन्होंने भी परिचालन बंद कर दिया. वैसे दोपहर बाद यातायात बहाल हो हुआ. तब जाकर लोगों की परेशानी कम हुई. ज्ञात हो कि रोडवेज ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों व निजी वाहन चालकों की ओर गुरुवार को से देश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है.
ट्रेन में यात्रियों की भीड़
ऑटो और बस की हड़ताल के कारण गुरुवार को मधेपुरा स्टेशन से सहरसा के लिए चलने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रही. हालांकि दिन में मधेपुरा से सहरसा के लिए केवल दो ट्रेन होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर टिकट काउंटर पर काफी लंबी कतार लगी थी. धूप तेज होने के कारण सड़क पर भटक रहे यात्री हलकान रहे.
चालकों की हड़ताल हलकान रहे यात्री
ग्वालपाड़ा. गुरुवार को सड़कों पर वाहन नहीं चलने से आने जाने वाले मुसाफिर दिन भर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे परेशानी न्यायालय व डॉक्टर के यहां जाने वालों को हुई. बताया जाता है कि वाहनों से होने वाले दुर्घटना में मुआवजा का देन दार चालक को ही बनाये जाने की घोषणा की गयी है. इस तरह के फैसले का सभी चालकों ने विरोध करते हुए गुरुवार को एक दिन का हड़ताल कर गाड़ी चलाना बंद कर दिया. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.