ट्रांसफॉर्मर लगने पर सांसद को दी बधाई
मुरलीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के पोखराम परमानंदपुर में विगत तीन वर्षों बाद सांसद मद से ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है. गांव में तीन वर्ष बाद विद्युत सेवा बहाल होने पर राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, पैक्स अध्यक्ष सुजेंद्र यादव, कृष्ण कुमार केशरी, गजेंद्र यादव, हरि यादव, प्रोफेसर शर्मा, बौकु रजक, महादेव […]
मुरलीगंज (मधेपुरा). प्रखंड के पोखराम परमानंदपुर में विगत तीन वर्षों बाद सांसद मद से ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है. गांव में तीन वर्ष बाद विद्युत सेवा बहाल होने पर राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, पैक्स अध्यक्ष सुजेंद्र यादव, कृष्ण कुमार केशरी, गजेंद्र यादव, हरि यादव, प्रोफेसर शर्मा, बौकु रजक, महादेव यादव, ललटु यादव, राविन यादव, नरसिंह यादव, रंजित कुमार ने सांसद पप्पू यादव को साधुवाद दिया.