आज से शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
आलमनगर (मधेपुरा). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ आलमनगर के द्वारा बीआरसी परिसर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महानंद यादव ने की. इस दौरान श्री यादव ने कहा की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति मात्र छलावा है. इसलिए पांच मई को अंचल […]
आलमनगर (मधेपुरा). बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ आलमनगर के द्वारा बीआरसी परिसर बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महानंद यादव ने की. इस दौरान श्री यादव ने कहा की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति मात्र छलावा है. इसलिए पांच मई को अंचल आलमनगर के सभी शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. मौके पर उन्होंने कहा के जब तक हमलोगों को समान काम के लिए समान वेतनमान, सेवा शर्त व स्थानांतरण नियामावली की घोषणा सरकार नहीं करती है. तब तक हमलोग हड़ताल जारी रहेगा. इसमें अंचल सचिव श्री अच्युतानंद सिंह, जिला सचिव श्री सियाराम मोची, जिला नेता रघुनंदन शर्मा, जिला प्रतिनिधि बिपीन सिंह, अनुरोध सिंह, कमलेश्वरी सिंह, सुधीर पासवान, सुरेंद्र साह, मुन्नाकुमार, मुकुन्द यादव, अमरेश राम, सौरभ कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे.