राष्ट्रीय लोक अदालत नौ को

मधेपुरा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा की ओर से नौ मई को व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसमें सड़क दुर्घटना दावा वादों के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

मधेपुरा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा की ओर से नौ मई को व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसमें सड़क दुर्घटना दावा वादों के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने बताया कि चार न्यायालयों के कुल 87 मोटर दुर्घटना के दावों और वादों को लोक अदालत में निष्पादन के लिए चिह्नित किया गया है. मामलों के सभी पक्षकारों को नोटिस भी जारी कर लोक अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव ने बताया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने या विशेष जानकारी के लिए आम लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय स्थित कार्यालय में कार्यावधि के दौरान संपर्क किया जा सकता है. मामलों के निष्पादन के लिए दो बेंच का गठननौ मई को लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए दो बेंच का गठन किया गया है. बेंच-1 में एडीजे-1 व एडीजे-1 के न्यायालयों के दावा, वादों और मामलों का निष्पादन किया जायेगा. वहीं बेंच-2 में जिला न्यायाधीश और एडीजे तदर्थ-2 के न्यायालयों के चिह्नित मोटर दुर्घटना के मामलों का निष्पादन आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version