बिहारीगंज को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा
फोटो – मधेपुरा 105कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज वासियों के लिए अच्छी खबर है कि बिहारीगंज प्रखंड को नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है. इस बाबत नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने पत्रांक 2106 दिनांक 29.04.15 के माध्यम से जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा से बिहारीगंज को नगर पंचायत […]
फोटो – मधेपुरा 105कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंजबिहारीगंज वासियों के लिए अच्छी खबर है कि बिहारीगंज प्रखंड को नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है. इस बाबत नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने पत्रांक 2106 दिनांक 29.04.15 के माध्यम से जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा से बिहारीगंज को नगर पंचायत बनाने संबंधित अद्यतन वांछित सूचनाएं अंकित कर बिहारीगंज का नक्शा व अनुशंसा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. डीएम ने भी इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई करते हुए सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को सभी वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि पंचायत स्तर पर नहीं मिलने वाली कई महत्वपूर्ण सुविधाएं नगर पंचायत के माध्यम से उपलब्ध होती है. खास कर साफ-सफाई व विद्युत आपूर्ति की सुविधा नगर पंचायत में विशेष रूप से लोगों को उपलब्ध होता है. ज्ञात हो कि बिहारीगंज बाजार व्यावसायिक मंडी के रूप में वर्षों से जाना जाता रहा है. दो दशक पूर्व तक गन्ने की खेती के लिए बिहारीगंज का इलाका बिहार व झारखंड स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता था. सीमावर्ती जिले पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडल में जब चीनी मिल की स्थापना हुई तो गन्ना किसानों के सुविधा के लिए बनमनखी से बिहारीगंज को रेलवे लाइन से भी जोड़ा गया था. हालांकि बनमनखी का चीनी मिल तो बंद हो गया, लेकिन रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन जारी है. यहां की मंडी उदाकिशुनगंज अनुमंडल में अपना अलग स्थान आज भी रखती है.