समय पर कार्यालय नहीं है कर्मी
लोगों को करना पड़ता है घंटों इंतजार फोटो – मधेपुरा 103कैप्शन- प्रतिनिधि, शंकरपुरशंकरपुर अंचल कार्यालय में कर्मी के लेट लतीफे के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. मंगलवार को अंंचल कार्यालय में एक आदेश पाल व एक कार्यपालक सहायक के अलावा कोई भी कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. कर्मी का इंतजार कर रहे […]
लोगों को करना पड़ता है घंटों इंतजार फोटो – मधेपुरा 103कैप्शन- प्रतिनिधि, शंकरपुरशंकरपुर अंचल कार्यालय में कर्मी के लेट लतीफे के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. मंगलवार को अंंचल कार्यालय में एक आदेश पाल व एक कार्यपालक सहायक के अलावा कोई भी कर्मी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. कर्मी का इंतजार कर रहे कवियाही निवासी सीताराम यादव ने बताया कि 25 अप्रैल को आये भूकंप में मेरा घर ध्वस्त हो गया था. इसकी लिखित जानकारी देने के लिए पिछले शुक्र वार से ही अंचल कार्यालय में चक्कर लगा रहे है, लेकिन कार्यालय में कर्मी मौजूद नहीं रहने के कारण आवेदन नहीं दे पा रहे हैं. वैसे ही अन्य कई व्यक्तियों ने बताया कि अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की जानकारी कार्यालय कर्मियों द्वारा नहीं दी जाती है. कर्मी के द्वारा कहा जाता है कि यहां सिर्फ शुद्घि पत्र का काम होता है अन्य जो भी काम है, वह शंकरपुर बाजार में सीआइ के द्वारा प्राइवेट कार्यालय पर ही सभी कर्मचारी रह कर सभी कार्यों का निष्पादन करते है. लोगों ने कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाल है. पिछले बीस सूत्री के बैठक में प्रमुखता के साथ उपस्थित कर्मी व बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार के द्वारा बिचौलिये प्रथा को रोक लगाने की आग्रह किया गया था, लेकिन अभी तक बिचौलिये पूर्ण रूप से कार्यालय में सक्रि य है.अनुपस्थित कर्मियों की हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. मदन कुमार, सीओ शंकरपुर