profilePicture

सलमान को सजा, प्रशंसकों में मायूसी

मधेपुरा: बॉलीवुड के सलमान खान को न्यायालय ने हिट एंड रन केस में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनायी है. न्यायालय के फैसले से सलमान के फैन को झटका लगा है. बुधवार को कोर्ट के निर्णय से जिले में सलमान के चाहने वालों में मायूसी छा गयी. लोगों को सलमान के आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:05 PM

मधेपुरा: बॉलीवुड के सलमान खान को न्यायालय ने हिट एंड रन केस में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनायी है. न्यायालय के फैसले से सलमान के फैन को झटका लगा है. बुधवार को कोर्ट के निर्णय से जिले में सलमान के चाहने वालों में मायूसी छा गयी. लोगों को सलमान के आने वाले फिल्मों का भी इंतजार रहता है.

इस स्थिति में कोर्ट के निर्णय से सलमान के फैन को उनके भविष्य की चिंता सता रही है. सलमान के फैन इंटर के छात्र पंकज कुमार ने कहा कि सलमान को सजा मिलने पर हम दुखी है. वहीं सुखासन के गोपाल मिश्र ने कहा कि बेहतर अभिनय के साथ-साथ सलमान अपने व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच प्रसिद्ध है. सलमान को सजा होने से फिल्मी दुनिया के लोगों को उनकी कमी महसूस होगी.

सुखासन के मो सगीर आलम ने कहा कि युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके सलमान खान को सजा मिलने से निराशा है. मसजिद चौक के मो अफरोज आलम व मो अजहर ने कहा कि घटना के समय सलमान नशे में गाड़ी चला रहे थे और उनके पास लाइसेंस नहीं था, कोर्ट ने भी यह बात कही है. इस आधार पर सलमान की सजा कम होनी चाहिए. वहीं इंटर के छात्र अर्जुन ने कहा कि सलमान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने व गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्णय सम्मान योग्य है.

Next Article

Exit mobile version