छात्रों ने किया घंटों सड़क जाम

-छात्रों को परिभ्रमण दल की गाड़ी से उतारे जाने का मामला-प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया आरोप, कहा छात्रों के बदले शिक्षक अपने बच्चों को ले गये परिभ्रमण परफोटो – मधेपुरा 107कैप्शन- प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों को परिभ्रमण दल के गाड़ी से उतारने के विरोध में मंगलवार की सुबह सिंहेश्वर-सुपौल पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

-छात्रों को परिभ्रमण दल की गाड़ी से उतारे जाने का मामला-प्रदर्शनकारी छात्रों ने लगाया आरोप, कहा छात्रों के बदले शिक्षक अपने बच्चों को ले गये परिभ्रमण परफोटो – मधेपुरा 107कैप्शन- प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों को परिभ्रमण दल के गाड़ी से उतारने के विरोध में मंगलवार की सुबह सिंहेश्वर-सुपौल पथ को छात्रों ने घंटों जाम किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह प्रधानाध्यापक उपेंद्र गुप्ता के द्वारा बच्चों को परिभ्रमण के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था. इस दौरान कुछ बच्चों को परिभ्रमण गाड़ी पर से उतार दिया. आक्रोशित बच्चों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर छात्रों का आरोप था कि छात्रों को गाड़ी पर से उतार कर स्कूल के शिक्षक अपने परिवार के कुछ बच्चों को परिभ्रमण पर ले गये. छात्रों ने कहा कि परिभ्रमण की राशि छात्रों के लिए सरकार देती है न कि परिवार के बच्चों के लिए. वहीं प्रधानाध्यापक के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष की कोई भी राशि छात्रों के बीच वितरित नहीं की गयी है. वहीं छात्रों ने कहा कि परिभ्रमण के लिए 10 हजार रुपये आया हुआ था. मौके पर सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी ने छात्रों की बातों को सुनी. थानाध्यक्ष ने काफी मशक्कत कर बच्चों को शांत करवाया और जाम हटवाया. जाम की वजह से गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी. साथ ही राहगिरों को भी आवागमन में काफी परेशानी हुई. प्रधानाध्यापक उपेंद्र गुप्ता से स्पष्टीकरण पूछा गया है, मामले की जांच की जायेगी. अगर प्रधानाध्यापक ने गलत किया है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. जवाहर प्रसाद यादव, बीइओ, गम्हरिया (मधेपुरा)

Next Article

Exit mobile version