रैली को लेकर बैठक आयोजित

बिहारीगंज. प्रखंड में युवा शक्ति कार्यकर्ता के लारा हल कुदाल रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर बैठक आयोजित किया गया़ बैठक में सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल ने सभी कार्यकर्ता से गांव-गांव घुम कर लोगों को जागरूक करने की अपील की़ मौके पर भूषण यादव, अनिल कुमार बंधु, ललटू यादव, प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:05 PM

बिहारीगंज. प्रखंड में युवा शक्ति कार्यकर्ता के लारा हल कुदाल रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर बैठक आयोजित किया गया़ बैठक में सांसद प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल ने सभी कार्यकर्ता से गांव-गांव घुम कर लोगों को जागरूक करने की अपील की़ मौके पर भूषण यादव, अनिल कुमार बंधु, ललटू यादव, प्रो उमेश जायसवाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे़ शिक्षकों ने काली पट्टी बांध, किया प्रदर्शनफोटो – 112कैप्शन- प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड में शिक्षकों के लारा गुरुवार को मूंह पर काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया़ इसमें वेतनमान की मांग को लेकर बिहार में लगभग चार लाख शिक्षक अपने अभियान को तेज किया. मौके पर नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रभाष चंद भाष्कर, सचिव योगेश्वर नायक, राजेश कुमार सिंह, संजय जासवाल, संतोष कुमार सिंह, मोती लाल मंडल, तेज नारायण, राजेश कुमार, प्रेम शंकर आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version