राम कुमार बने जनवितरण दुकानदारों के अध्यक्ष
पुरैनी. मुख्यालय स्थित पुरणधर नाथ मंदिर के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मो अयूब आलम ने की. बैठक में जनवितरण दुकानदारों के द्वारा संगठन का नये सिरे से विस्तार करने का निर्णय लिया. मौके पर संगठन का पुन: गठन करते हुए राम कुमार चौधरी […]
पुरैनी. मुख्यालय स्थित पुरणधर नाथ मंदिर के प्रांगण में सोमवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मो अयूब आलम ने की. बैठक में जनवितरण दुकानदारों के द्वारा संगठन का नये सिरे से विस्तार करने का निर्णय लिया. मौके पर संगठन का पुन: गठन करते हुए राम कुमार चौधरी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं सचिव विमल कुमार राम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार केडिया, उपाध्यक्ष भूपेंद्र भगत व उप सचिव सुरेंद्र मंडल मनोनीत किया गया. मौके पर अरविंद मेहता, विनोद कुमार राम, जवाहर मेहता, मनोज झा, कैलाश पासवान, सुरेंद्र भगत, कमलेश्वरी मेहता, प्रभु दयाल शर्मा, धीरज कुमार, सुभाष राम, धर्मचंद भगत, किरण देवी आदि मौजूद थे.