ठनका से पुत्र की मौत, मां गंभीर

प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड क्षेत्र के तमौट परसा में मंगलवार को ठनका गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. वहीं ठनका की चपेट में आने से मृत बालक की मां सुनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर अस्पताल पहुंचे तमौट परसा के ग्रामीण सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड क्षेत्र के तमौट परसा में मंगलवार को ठनका गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. वहीं ठनका की चपेट में आने से मृत बालक की मां सुनीता देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर अस्पताल पहुंचे तमौट परसा के ग्रामीण सुनील यादव, अशोक यादव, मंजय यादव, चंदन साह, अविनाश यादव आदि ने बताया कि सुबह करीब दस बजे आयी आंधी व बारिश के दौरान विद्यानंद यादव का 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपने आंगन में बारिश में नहाने लगा. आसमान में चमकती बिजली को देख कर दीपक की मां सुनीता देवी अपनी फूस के बरामदे पर खड़ी होकर दीपक को घर के अंदर ले जाने लगी. इस दौरान ठनका गिरने से दोनों मां-बेटे चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दीपक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गयी थी. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यानंद यादव बाहर रह कर मजदूरी करता है. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय सांसद पप्पू यादव सदर अस्पताल पहुंचे व जख्मी मां की हालत का जायजा लिया. सांसद ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया.