बिजली की चपेट में आने से गाय की मौत

ग्वालपाड़ा. मंगलवार सुबह लगभग छह बजे लोहे के बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो जाने सें ग्वालपाड़ा के नित्यानंद रजक की दुधारू गाय की मौत हो गयी. नित्यानंद रजक ने बताया कि दरवाजे पर रखी नाद में गया चारा खा रही थी. बगल में लोहे के पोल में अचानक बिजली की धारा प्रवाहित हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

ग्वालपाड़ा. मंगलवार सुबह लगभग छह बजे लोहे के बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो जाने सें ग्वालपाड़ा के नित्यानंद रजक की दुधारू गाय की मौत हो गयी. नित्यानंद रजक ने बताया कि दरवाजे पर रखी नाद में गया चारा खा रही थी. बगल में लोहे के पोल में अचानक बिजली की धारा प्रवाहित हो गयी. जिसमें सटने से गाय कि मृत्यु हो गयी. नित्यानंद रजक ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवायी, अन्यथा अन्य अप्रिय घटना भी हो सकती थी. इसकी सूचना बिजली विभाग का एसडीओ नजमुल हसन को भी दी गयी. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर मृत गाय को देखा तथा सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस घटना की लिखित सूचना ग्वालपाड़ा थाना व चिकित्सक को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version