प्रतिरोध मार्च को लेकर बैठक आयोजित
फोटो – मधेपुरा 53कैप्शन – बैठक में उपस्थित सीपीआइ कार्यकर्ता प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के किसान नेता मोहम्मद याकूब के दरवाजे पर आगामी 14 मई को पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विशाल प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित […]
फोटो – मधेपुरा 53कैप्शन – बैठक में उपस्थित सीपीआइ कार्यकर्ता प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के किसान नेता मोहम्मद याकूब के दरवाजे पर आगामी 14 मई को पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का विशाल प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआइ के राज्य कारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि भाजपा कि सरकार कॉपार्ेरेट घराने, बड़े पूंजीपति, बिल्डर और भू-माफिया को हम किसान मजदूर की जमीन छीन कर इन सभी को दे रही है. जो समाज के लिए कड़ी चुनौती हैं. इस समाज विरोधी कदम को रोकना पड़ेगा. इसके लिए सीपीआइ ने 14 मई को पूरे देश में इस काला अध्यादेश को वापस लाने की मांग को लेकर आंदोलन का आह्वान किया है. इसके लिए उन्होंने लोगों से पटना चलने का आह्वान किया. सिमें पूर्व सांसद सह भाकपा महासचिव कॉमरेड एस सुधाकर रेड्डी, कॉमरेड गुरदास गुप्ता, कॉमरेड नरेंद्र नाथ ओझा, का सत्य नारायण सिंह शिरकत करेंगे. बैठक में एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष वसीम उद्दीन नन्हे, शंभु यादव, तमीज उद्दीन, एनुल होदा, फुलहसन, सराज उद्दीन, अरसी आलम, कलानंद ऋषिदेव, ब्रहमदेव, योगा नाथ ऋषिदेव सहित कई किसान नेता मौजूद थे.े.