दीना भद्री मेले का उद्घाटन
प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के साहुगढ़ सिहपुर टोला में भव्य दीना भद्री मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी ने की. इस अवसर पर नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, जिला परिषद सदस्य दिनेश फौजी, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य तेजनारायण यादव […]
प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के साहुगढ़ सिहपुर टोला में भव्य दीना भद्री मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी ने की. इस अवसर पर नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, जिला परिषद सदस्य दिनेश फौजी, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य तेजनारायण यादव सहित अन्य ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयकांत यादव ने की. इस अवसर पर संजय यादव, कर्ण यादव, कृत नारायण यादव, बुधन ऋषिदेव, रघुनंदन शर्मा, असरफी रजक, विष्णुदेव ऋषिदेव, निर्धन ऋषिदेव, नारायण ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे.