भूकंप पीडि़तों के लिए एक दिन का वेतन देंगे अभियंता संघ के सदस्य

फोटो – 15कैप्शन- बैठक को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी फोटो – 16कैप्शन- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य बैठक में संगठित होकर हक के लिए आंदोलन करने का लिया गया निर्णयप्रतिनिधि, मधेपुरापथ निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में अवर अभियंता संघ की बैठक हुई. जिसमें मधेपुरा जनपद के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:03 PM

फोटो – 15कैप्शन- बैठक को संबोधित करते संघ के पदाधिकारी फोटो – 16कैप्शन- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य बैठक में संगठित होकर हक के लिए आंदोलन करने का लिया गया निर्णयप्रतिनिधि, मधेपुरापथ निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में अवर अभियंता संघ की बैठक हुई. जिसमें मधेपुरा जनपद के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए अभियंता संघ बिहार के महामंत्री इंजीनियर ब्रजकिशोर प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार पूर्व संगठन सचिव भागलपुर ललन प्रसाद सिंह व केंद्रीय कार्य समिति सदस्य चंद्र देव प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कनीय अभियंता के लिए बनायी जा रही है भेद मूलक नियमावली के विरोध में संघ खड़ा है. वक्ताओं ने कहा कि संघ की एकता के सामने सरकार विवश हुई और अनुरूप नियमावली बनायी गयी, लेकिन संघ का संघर्ष जारी रहेगा. बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने अनुकूल नियमावली बनाने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया व एलान किया कि तूफान व भूकंप पीडि़तों के लिए अभियंता संघ के सभी सदस्य अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे. मौके पर मधेपुरा जनपद के शाखा सचिव इंजीनियर पिंकु कुमार मंडल ने शाखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों के मधेपुरा आगमन के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर पूर्व क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर नथुनी सिंह, सुरेश कुमार सिन्हा, पूर्व शाखा अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अवधेश कुमार राम, रामरत्न राम, सत्यदेव मांझी, संजय कुमार, इंजीनियर अखिलेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version