मासूम बच्ची ने क्या बिगाड़ा था !

मधेपुरा : भतनी ओपी के टेंगराहा सिकीयाहा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में भूमि विवाद में एक 10 माह की बच्ची की दबिया से काट कर हत्या कर दी गयी. मृत बच्ची के चचेरे नाना व नानी सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के बाबत बच्ची की मां सुदामा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 AM

मधेपुरा : भतनी ओपी के टेंगराहा सिकीयाहा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में भूमि विवाद में एक 10 माह की बच्ची की दबिया से काट कर हत्या कर दी गयी. मृत बच्ची के चचेरे नाना व नानी सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के बाबत बच्ची की मां सुदामा देवी ने बताया कि उसके पिता दुखो यादव व चाचा आशिष यादव के बीच कई वर्षो से तीन क ट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार की दोपहर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी. विवाद ने जब हिंसक रूप ले लिया तो दुखो यादव व सुदामा देवी भाग कर घर में छिप गये. इस दौरान दरवाजे पर सोयी बच्ची निशु कुमारी पर दबिया से प्रहार कर आरोपी भाग गये. बाद में सुदामा देवी पिता के साथ बच्ची को लेकर भतनी बाजार पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी चिकित्सक ने बच्ची को कुमारखंड पीएचसी भेज दिया. कुमारखंड पीएचसी में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की और फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version