आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता नहीं पहुंचा रही है सरकार : डा यादव

उदाकिशुनगंज. प्राकृतिक विपदा की घड़ी में राज्य सरकार व प्रशासन पीडि़त मानव की सेवा करने के बजाय संवेदनहीन बन उन्हें तड़पते देख रहे हैं. ऐसी सरकार को पीडि़तों का आंसू ले डूबेगा. सरकार को इसे नहीं भूलना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रविंद्र चरण यादव ने प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

उदाकिशुनगंज. प्राकृतिक विपदा की घड़ी में राज्य सरकार व प्रशासन पीडि़त मानव की सेवा करने के बजाय संवेदनहीन बन उन्हें तड़पते देख रहे हैं. ऐसी सरकार को पीडि़तों का आंसू ले डूबेगा. सरकार को इसे नहीं भूलना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रविंद्र चरण यादव ने प्रेस वार्ता में भाजयुमो नेता अरविंद कुमार सिंह केे मुख्यालय स्थित आवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडि़त को सहायता पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को एक हजार करोड़ रुपये उपलब्ध करा चुका है. लेकिन राज्य सरकार वैसे किसानों को राशि उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखा रही है. गेहूं और मक्का फसल आंधी या अन्य किसी प्राकृतिक विपदा से बरबाद हो गये. पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिन किसानों का 33 प्रतिशत भी फसल बरबाद हुआ है, वैसे किसानों को 10 हजार रुपये प्रति बीघा की दर से मुआवजा राशि दी जायेगी. पर, राज्य सरकार अभी तक प्रभावित किसानों की सूची भी तैयार नहीं करवा सकी है. मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रभावितों को सहायता राशि नहीं दी गयी तो जून के प्रथम सप्ताह में चक्का जाम व नागरिक करफ्यू लगाया जायेगा. इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मंटू यादव, प्रखंड अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version