फोटो – मधेपुरा 06फोटो :- गिरफ्तार आरोपी के साथ थानाध्यक्षप्रतिनिधि, शंकरपुरथाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के भलुआहा गांव में दो दिन पूर्व हुए जमीन विवाद में तीर लगने से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में शनिवार को हो गयी. मृतक 70 वर्षीय महगू पंडित भलुआहा निवासी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज पंडित को उसके घर के बगल से मकई खेत से गिरफ्तार किया. इस बाबत मृतक के पुत्र सुरेंद्र पंडित ने शंकरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि गुरुवार को उनके घर के दरवाजे के सामने उनकी जमीन में हरदेव पंडित, बिजेंद्र पंडित जोर-जबरदस्ती नाद का खूंटा गाड़ रहा था. जब उनके पिताजी ने इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे. इसी क्रम में हरदेव पंडित ने कहा कि तीर मार दो. इस पर मनोज पंडित ने उनके पिता महगू पंडित की पेट में तीर मार दी. इससे वह घायल होकर अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया. उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा ले गया. वहां से बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतक के पुत्र सुरेंद्र पंडित ने नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. बताया गया कि दोनों के बीच जमीन विवाद वर्षों से चल रहा था. मालूम हो कि मृतक महगू पंडित अपने भाई बुद्घू पंडित की हत्या के जुर्म में सजा काट कर करीब सात वर्ष पूर्व जेल से निकला था. जेल से निकलने के बाद वह साधु वेश धारण कर जीवन बसर कर रहा था. इस बाबत थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि आवेदन पर केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीर मार कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
फोटो – मधेपुरा 06फोटो :- गिरफ्तार आरोपी के साथ थानाध्यक्षप्रतिनिधि, शंकरपुरथाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के भलुआहा गांव में दो दिन पूर्व हुए जमीन विवाद में तीर लगने से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में शनिवार को हो गयी. मृतक 70 वर्षीय महगू पंडित भलुआहा निवासी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है