फिर डोली धरती हर तरफ भागमभाग

फोटो – मधेपुरा 8कैप्शन – समाहरणालय में बाहर निकले डीएम और अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा शनिवार की शाम करीब पांच बज कर सात मिनट पर एक के बाद एक कर आये भूकंप के दो झटकों ने फिर से जन जीवन असामान्य कर दिया है. विगत एक पखवारा में तीसरे दिन आये भूकंप के झटकों के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

फोटो – मधेपुरा 8कैप्शन – समाहरणालय में बाहर निकले डीएम और अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा शनिवार की शाम करीब पांच बज कर सात मिनट पर एक के बाद एक कर आये भूकंप के दो झटकों ने फिर से जन जीवन असामान्य कर दिया है. विगत एक पखवारा में तीसरे दिन आये भूकंप के झटकों के कारण फिर से दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. शनिवार को फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए लोगों को घर बार छोड़ भागने पर मजबूर कर दिया. संध्या करीब 05:07 मिनट पर आये भूकंप के तेज झटके ने विगत 25 अप्रैल और 12 मई को आये भूकंप से उबर रहे लोगों को फिर उसी भय की स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया. हालांकि लगातार भूकंप के झटको को झेल रहे लोग शनिवार की शाम कुछ कम परेशान दिख रहे थे. घंटों अपने घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. एक के बाद एक लगातार आ रहे भूकंप के हल्के झटकों को महसूस करने के बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. सबसे बदतर स्थिति बाजार इलाके की थी. बहुमंजिला भवनों से घिरे बाजार इलाके में भयाक्रांत लोग खड़े होने की जगह शिद्दत से तलाश रहे थे. वहीं डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में उस समय जिलापदाधिकारी की अध्यक्षता में मेगा बैठक किया जा रहा था. बैठक में जिले के सभी बीडीओ, सीओ, बीएओ और बैंक कर्मी मौजूद थे. भूकंप के झटके महसूस होते ही सभी अधिकारी परिसर में आ कर खड़े हो गये. कुछ समय बाद बैठक फिर से शुरू किया गया. भूकंप के इन झटकों के कारण महिलाओं के चेहरे पर खौफ ज्यादा देखने को मिल रहा है. देर शाम तक लोग आपस में एक दूसरे से भूकंप को लेकर पूछताछ करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version