मुरलीगंज. सोमवार की शाम दुर्गा स्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तीन थानों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. मौके से मेडिकल एजेंसी के तीन कर्मियों को भी गिरफ्तार किया. मंगलवार को एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी, सूचना संकलन कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ के बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुरलीगंज दुर्गास्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप का रेपर बदलकर हाॅलसेल व खुदरा दर से बिक्री की जा रही है. एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में रंजीत मेडिकल स्टोर के मालिक रंजीत कुमार साह मौके से फरार हाे गया. मेडिकल स्टोर में कार्यरत कर्मी सुधांशु कुमार, मुकेश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम द्वारा मेडिकल स्टोर व गोदाम से कफ सिरप के कुल 44 कार्टून करीब 440 लीटर बरामद किया गया. दंडाधिकारी ने रंजीत मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. एनडीपीएस एक्ट व मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी टीम में पुनि रामलखन पंडित, सदर थाना प्रभारी, विमलेंदु कुमार, मुरलीगंज थाना प्रभारी मंजू कुमारी, पुअनि विनय शंकर प्रसाद, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज पासवान, मो इमनाज खान समेत पुलिस बल शामिल थे.
मेडिकल से 44 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
मेडिकल से 44 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement