रघुनाथपुर ने मुरहो को हरा कप पर किया कब्जा

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – कप लेने के बाद श्वेत कमल के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के गंगापुर पंचायत मुरहो टोला में आयोजित सात दिवसीय टी-20 मैच का फाइनल मुरहो टोला बनाम रघुनाथपुर के बीच खेला गया. इस मैच में रघुनाथपुर ने मुरहो को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:04 PM

फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – कप लेने के बाद श्वेत कमल के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड के गंगापुर पंचायत मुरहो टोला में आयोजित सात दिवसीय टी-20 मैच का फाइनल मुरहो टोला बनाम रघुनाथपुर के बीच खेला गया. इस मैच में रघुनाथपुर ने मुरहो को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर रघुनाथपुर के खिलाडि़यों ने निर्धारित 20 आवर में नौ विकेट खोकर 168 रन का लक्ष्य मुरहो को दिया. जवाब में उतरी मुरहों के खिलाड़ी ने 16़ 03 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गया. इस प्रकार रघुनाथपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 70 रन से मैच जीत कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच निक्शन कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज दीपक कुमार को घोषित किया गया. निर्णायक जीवेश कुमार उद्घोषक निलेश कुमार के रूप में थे. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने बिजेता व उप विजेता को कप प्रदान किया. मौके पर बौआ ने कहा कि कोई भी खेल हो अनुशासन मायने रखता है, जो खिलाड़ी अनुशासन में रहकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते है. वही खिलाड़ी का नाम देश स्तर तक लोग जानते है. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर शोभाकांत मुखिया, राजा बाबू, भोगी मुखिया, बेचन मुखिया, रामचंद्र मुखिया, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version