15 जून तक करें मतदाता सूची में सुधार

काम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, बिहारीगंजमतदाता सूची में सुधार को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने, एक ही व्यक्ति के अलग-अलग जगह पर दो नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:03 PM

काम में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, बिहारीगंजमतदाता सूची में सुधार को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने, एक ही व्यक्ति के अलग-अलग जगह पर दो नाम अंकित होने आदि मामलों की पड़ताल करें. अगर सूची में इस तरह की शिकायत मिलती है तो वहां शीघ्र सुधार करें. नाम जोड़ने के लिए या नाम हटाने सहित अन्य कार्यों के लिए अलग-अलग विपत्र तैयार किये गये हैं. इन फार्म को सावधानी से भरवाना है. इसके आधार पर ही मतदाता सूची में सुधार किया जाना है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अगर नाम का प्रकाशन गलत हो गया है तो इसमें सुधार के लिए प्रपत्र छह में अपना आवेदन देना है. वहीं अगर किसी मतदाता का नाम दो जगह है तो इस तरह के सुधार के लिए प्रपत्र सात का इस्तेमाल होगा.एसडीओ ने इस कार्य को 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य में कोताही बरती गयी तो संबंधित बीएलओ व अधिकारी कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार का कार्य आवश्यक है. बैठक में सीओ कुमार कुंदन लाल सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version