वाइसीसी ने केसीसी को हरा कप पर किया कब्जा
फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड के बीके क्रिकेट क्लब जागीर परमानपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को केसीसी खनहा बनाम वाइसीसी घोपा के बीच खेला गया.केसीसी खोनहा टीम के कप्तान रजनीश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.04 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 […]
फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड के बीके क्रिकेट क्लब जागीर परमानपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को केसीसी खनहा बनाम वाइसीसी घोपा के बीच खेला गया.केसीसी खोनहा टीम के कप्तान रजनीश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.04 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइसीसी की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 12.05 ओवर में 94 रन बना कर मैच जीत लिया. लिया. मौके पर मनीष कुमार ने नीतीश कुमार नयन को शील्ड प्रदान किया. उद्घोषक के रूप में विपिन कुमार व राज कुमार रंजन, अंपायर की भूमिका रवि कुमार रवि व लाल बहादुर, स्कोरर के रूप में संजीव कुमार ने बखूबी निभाया. मौके पर देव मोहन नेहरू, सुजित कुमार, शिव शंकर कुमार, अशोक यदुवंशी, सतीश कुमार, अमित कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.