विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – समारोह में उपस्थिति अधिकारी व अन्य समारोह पूर्वक निवर्तमान बीडीओ को दी गयी विदाई व नव पदस्थापित बीडीओ का हुआ सम्मान पुरैनी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित मनरेगा भवन के सभा भवन में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में निवर्तमान बीडीओ राजीव कुमार को जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – समारोह में उपस्थिति अधिकारी व अन्य समारोह पूर्वक निवर्तमान बीडीओ को दी गयी विदाई व नव पदस्थापित बीडीओ का हुआ सम्मान पुरैनी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित मनरेगा भवन के सभा भवन में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में निवर्तमान बीडीओ राजीव कुमार को जहां विदाई दी गयी. वहीं वर्तमान बीडीओ रीना कुमारी का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने की. समारोह में पीओ रजनीकांत सिंह, बीएओ अनिल विश्वकर्मा, जेइ निखिल कुमार व जयकुमार सिंह, प्रखंड नाजीर अभिमन्यु कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, मुखिया मो मोबिन, मो मुस्ताक,चंदेश्वरी राम,दिनेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद, आलोक राज, गौरव राय,हिमांशु यादव,मो अख्तर,जैनूल आबदीन, कन्हैया झा, कैप्टन राय, बालाजी,मो जुबैर,अखिलेश मेहता,रौशन कुशवाहा,पवन केडिया,प्रो ओम प्रकाश यादव,विनोद मेहता,शिवाजी मंडल,के अलावे सभी पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version