डकैती की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रेस वार्ता करते एसपी भान टेकठी हाइस्कूल मैदान पर अपराध की योजना बना रहे थे अपराधीछापेमारी के दौरान दो अपराधी भागने में सफलएसपी ने कहा इन गिरफ्तारी से कम होगा लूट पाट की घटनाप्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने भान टेकठी हाइस्कूल मैदान की घेराबंदी कर डकैती की योजना बना […]
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रेस वार्ता करते एसपी भान टेकठी हाइस्कूल मैदान पर अपराध की योजना बना रहे थे अपराधीछापेमारी के दौरान दो अपराधी भागने में सफलएसपी ने कहा इन गिरफ्तारी से कम होगा लूट पाट की घटनाप्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने भान टेकठी हाइस्कूल मैदान की घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया. इस बाबत गुरुवार को एसपी आशिष भारती ने सदर थाना पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भान टेकठी हाइस्कूल मैदान पर अपराधियों के जुटने की गुप्त सूचना मिली थी. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में जब पुलिस स्कूल मैदान पर पहुंची तो अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस दो अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी मुन्ना कुमार साहुगढ़ पंचायत के दिवानी टोला का निवासी है. वहीं दूसरा अपराधी संजय यादव घैलाढ़ थाना क्षेत्र के महुआ गांव का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सभी जुटे हुए थे. भागने में सफल रहे अपराधी सुनील यादव व भरत यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने आशा जाहिर किया कि इन अपराधियों के गिरफ्तार होने से आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी. गिरफ्तारी टीम में कमांडो दस्ता के विपिन कुमार, उदय कुमार, राजेंद्र कुमार यादव, अभिमन्यु उरांव, चौकीदार मोइन व अशोक सादा शामिल थे.
