गुडडू को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित रालोसपा कार्यालय में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान में गति लाना होगा. बैठक के दौरान आगामी कोसी क्षेत्रीय निकाय विधान परिषद […]
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित रालोसपा कार्यालय में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव जोशी ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान में गति लाना होगा. बैठक के दौरान आगामी कोसी क्षेत्रीय निकाय विधान परिषद सीट से रालोसपा का उम्मीदवार खड़ा करने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से करने की बात कही. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता मो इप्तेखार आलम गुडडू को रालोसपा का विधान परिषद प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की. सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को इमेल द्वारा आवेदन भेज कर बैठक के प्रस्ताव से अवगत करवाया जायेगा. मौके पर अमरेंद्र कुमार रवि अभिषेक कुशवाहा, चंदन कुमार मंडल, जय कुमार यादव, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.