फोकनियां व मौलवी की परीक्षा में चोरी छिपे चल रही है चोरी
फोटो- कैंपस 2 एवं 3कैप्शन- पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मधेपुराजिला के दो परीक्षा केंद्र पर बुधवार से शुरू फोकनियां व मौलवी की परीक्षा में चोरी छिपे चोरी चल रही है. हालांकि पूर्व के परीक्षा में किताब खोल कर लिखने की परंपरा पर प्रशासन ने विराम लगा दिया है. दोनों केंद्र […]
फोटो- कैंपस 2 एवं 3कैप्शन- पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देती परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मधेपुराजिला के दो परीक्षा केंद्र पर बुधवार से शुरू फोकनियां व मौलवी की परीक्षा में चोरी छिपे चोरी चल रही है. हालांकि पूर्व के परीक्षा में किताब खोल कर लिखने की परंपरा पर प्रशासन ने विराम लगा दिया है. दोनों केंद्र पर परीक्षार्थी वीक्षकों से नजर बचा कर चोरी कर रहे थे. जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र को छात्रों का व पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र को छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आधा दर्जन ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल है, जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम दिख रही है. हालांकि केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने कहा कि उम्र का सत्यापन संबंधित विद्यालय को करना है, जहां से परीक्षार्थियों ने फार्म भरा. वहीं टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर धारा 144 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन होते देखा गया. कॉलेज परिसर के अंदर एक नहीं दो दो ठेला पर आइसक्रीम बेचा जा रहा था. इस संबंध में दंडाधिकारी ने कहा कि आइसक्रीम वाले ने धारा 144 का उल्लंघन किया है, लेकिन परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर के गतिविधि पर न तो कॉलेज प्रशासन का और न ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी का ध्यान था. टीपी कॉलेज में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ एचएलएस जौहरी, परीक्षा नियंत्रक डा राजीव रंजन, सहायक राजीव कुमार सहित अन्य वीक्षक परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे. टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 140 व पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इस संबंध में पीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय कुमार ने बताया कि परीक्षा 692 परीक्षार्थी उपस्थित व 134 अनुपस्थित रहे.