समय पर नहीं खुलता है आरटीपीएस काउंटर
फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – खाली पड़ा आरटीपीएस काउंटर, परेशान अभ्यर्थी प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड मुख्यालय में संचालित आरटीपीएस कार्यालय में शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे तक खाली था. कर्मियों के समय पर नहीं आने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जबकि आरटीपीएस काउंटर के खुलने का समय 10:00 बजे है. आरटीपीएस कार्यालय में […]
फोटो – मधेपुरा 02,03कैप्शन – खाली पड़ा आरटीपीएस काउंटर, परेशान अभ्यर्थी प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड मुख्यालय में संचालित आरटीपीएस कार्यालय में शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे तक खाली था. कर्मियों के समय पर नहीं आने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जबकि आरटीपीएस काउंटर के खुलने का समय 10:00 बजे है. आरटीपीएस कार्यालय में दो कार्यपालक सहायक वर एक आइटी सहायक नियुक्त है. काउंटर के पास घंटों से खड़े झरकाहा निवासी अमित कुमार, रायभीड़ निवासी सज्जन कुमार, कौल्हुआ निवासी सुशील सरदार, जिरवा निवासी अमलेश कुमार, मौरा कवियाही निवासी रामप्रसाद राय, शंकरपुर निवासी दिलीप कुमार, कौल्हुआ निवासी चंद्रकला देवी, बलुआ निवासी मीणा कुमारी, परसा निवासी सबाना खातून, माया वती देवी, किरण देवी, ललन यादव, पवन यादव, अमन कुमार आदि आवेदकों ने आरटीपीएस कर्मी पर समय से नहीं आने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग गुरुवार को भी जाती, आवासीय, आय व वृद्घा पेंशन का फार्म लेकर जमा करने के लिए आये थे. कर्मी के द्वारा यह कह कर लौटा दिया है कि आज अब कार्यालय का समय खत्म हो चुका है. इसलिए आप लोगों का फार्म जमा नहीं किया जायेगा. शुक्रवार को 10:00 बजे ही आरटीपीएस काउंटर खोलने का इंतजार कर रहे है, लेकिन 11:30 बजे तक काउंटर नहीं खुला और न ही कार्यालय में कोई कर्मी पहुंचा है. आरटीपीएस काउंटर दिन के 11:30 बजे तक नहीं खुलने की जानकारी मिली है. आरटीपीएस कर्मी का उपस्थिति पंजी जब्त कर लिया गया है. सभी आरटीपीएस कर्मी का हाजरी काटते हुए कार्यालय समय से नहीं आने के लिए स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर