मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज
मुरलीगंज. मुरलीगंज के तमौट परसा निवासी अमरेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन देकर अरविंद राय के खिलाफ जान से मारने व मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में अमरेंद्र ने कहा है कि अरविंद राय, मंटू राय व उनके पिता राजिंदर राय के द्वारा लोहे के रड, लाठी […]
मुरलीगंज. मुरलीगंज के तमौट परसा निवासी अमरेंद्र कुमार ने थाना में आवेदन देकर अरविंद राय के खिलाफ जान से मारने व मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में अमरेंद्र ने कहा है कि अरविंद राय, मंटू राय व उनके पिता राजिंदर राय के द्वारा लोहे के रड, लाठी से प्रहार कर सर फोड़ दिया. उक्त लोगों के द्वारा दस हजार रुपया भी लूट ली. धमकी देते हुए अरविंद राय के सभी लोगों ने कहा कि अगर थाना में इस बात की शिकायत की तो सपरिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा. स्थानीय लोगों अमरेंद्र को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.