ग्वालपाड़ा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का लिंक तीन दिनों से फैल रहने के कारण बैंक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाखा प्रबंधक पीके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को ठनका के प्रभाव से सिस्टम फेल हो गया था, जिससे बैंक के खाताधारी को लेने -0देन व अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सिस्टम खराब रहने से मोबाइल के माध्यम से बिहारीगंज शाखा से लेन-देन का काम करना पड़ रहा है. प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि लिंक को ठीक करवाने की अविलंब व्यवस्था की जाये.ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग ग्वालपाड़ा. विषवाड़ी पंचायत के झंझरी वार्ड नंबर दस का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाये की मांग की है.तेंदुए को लेकर ग्रामीण में भय ग्वालपाड़ा. प्रखंड के विषवाड़ी पंचायत के अंतर्गत मोहम्मदपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार की संध्या तेंदुए के झुंड को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम मोहम्मदपुर भगलू दास के दरवाजे पर तीन तेंदुए था. ग्रामीणों के चहल पहल को देख कर तेंदुए भाग गया. पुन: शुक्रवार को बहियार में तेंदुए था. इससे लोगों में दहशत है.
लिंक फेल रहने से ग्राहकों को परेशानी
ग्वालपाड़ा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का लिंक तीन दिनों से फैल रहने के कारण बैंक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शाखा प्रबंधक पीके मिश्रा ने बताया कि बुधवार को ठनका के प्रभाव से सिस्टम फेल हो गया था, जिससे बैंक के खाताधारी को लेने -0देन व अन्य कार्यों में परेशानी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement