अपराधियों ने लूटी बाइक

बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र के सरौनी पेट्रोल पंप के समीप नहर पर गुरुवार की रात्रि दो बाइक सवार ने ओवर टेक कर सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के बरसम निवासी सनोज कुमार की बाइक सहित 30 हजार रुपया लूट ली. सनोज ने बिहारीगंज थाना में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. इधर, थानाध्यक्ष राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:05 PM

बिहारीगंज. प्रखंड क्षेत्र के सरौनी पेट्रोल पंप के समीप नहर पर गुरुवार की रात्रि दो बाइक सवार ने ओवर टेक कर सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के बरसम निवासी सनोज कुमार की बाइक सहित 30 हजार रुपया लूट ली. सनोज ने बिहारीगंज थाना में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि छानबीन जारी है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. समकालीन अभियान में चार गिरफ्तार गम्हरिया. थाना क्षेत्र के कमलजरी व फुलकाहा से गुरुवार की रात्रि एसपी के विशेष निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत पूर्व से चल रहे फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कमलजरी निवासी प्रदीप यादव, कमलेश्वरी शर्मा व फुलकाहा निवासी तपेश्वरी यादव, महेश्वरी यादव को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version