Advertisement
भूकंप पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित इटवा जिवछपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने डीएम को आवेदन देकर भूकंप से हुए क्षति का मुआवजा देने की मांग की है. डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दिनों आये भूकंप में गांव के सीता राम यादव, मोगल यादव व उमेश यादव का घर […]
मधेपुरा : जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित इटवा जिवछपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण ने डीएम को आवेदन देकर भूकंप से हुए क्षति का मुआवजा देने की मांग की है. डीएम को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दिनों आये भूकंप में गांव के सीता राम यादव, मोगल यादव व उमेश यादव का घर ध्वस्त हो गया था.
इसके अलावा ग्रामीण रवि शंकर यादव, मुकेश कुमार, अमीर कुमार, सूर्य नारायण झा, उमा कांत झा, सुमित कुमार, मनोज सिंह, सुभाष चंद्र झा, ललन सिंह, फुलेश्वर झा, नंदन सिंह, प्रकाश झा, विकास झा, शंभु मुखिया, खेदू मुखिया, मनखुश सहित दर्जनों ग्रामीण के घर दीवार में दरार आ गयी है. ग्रामीणों ने कहा है कि भूकंप में क्षतिग्रस्त मकान असुरक्षित हो गया है. ग्रामीण भूकंप के डर से खुले में रात काटने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने डीएम से मुआवजा की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement