ग्राम विकास शिविर आयोजित
शंकपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के पंचायत भवन में एक दिवसीय ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ तेजप्रताप त्यागी की उपस्थिति में 50 आवेदकों ने अपना-अपना आवेदन प्रस्तुत किया. इसमें नि:शक्ता पेंशन के लिए चार, राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन के लिए छह, भूकंप के दौड़ान क्षतिग्रस्त गृह के 18 आवेदन, बीपीएल में […]
शंकपुर. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के पंचायत भवन में एक दिवसीय ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ तेजप्रताप त्यागी की उपस्थिति में 50 आवेदकों ने अपना-अपना आवेदन प्रस्तुत किया. इसमें नि:शक्ता पेंशन के लिए चार, राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन के लिए छह, भूकंप के दौड़ान क्षतिग्रस्त गृह के 18 आवेदन, बीपीएल में नाम जोड़ने हेतु 15 आवेदन व इंदिरा आवास के लिए छह आवेदकों ने आवेदन दिया. मौके पर प्रखंड सहायक अर्जुन पाशी, विकास मित्र राजेंद्र कुमार सरदार, उप मुखिया सुखदेव सरदार सहित अन्य उपस्थित थे.