ग्वालपाड़ा- बिहारीगंज सड़क पर रेन कट
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – नोहर मुसलिम टोला के पास बना खतरनाक रेनकट लक्ष्मीपुर होकर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाग्वालपाड़ा से बिहारीगंज जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी. इससे लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करते हैं. वर्ष 2008 की आयी कोसी विभीषिका में यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था. […]
फोटो – मधेपुरा 08कैप्शन – नोहर मुसलिम टोला के पास बना खतरनाक रेनकट लक्ष्मीपुर होकर ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज सड़क की स्थिति जर्जर प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ाग्वालपाड़ा से बिहारीगंज जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी. इससे लोग जान जोखिम में डाल कर सफर करते हैं. वर्ष 2008 की आयी कोसी विभीषिका में यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद इस सड़क की मरम्मत की गयी, लेकिन कुछ ही वर्ष में जर्जर हो गयी. हल्की बारिश में ही ग्वालपाड़ा बस स्टैंड से पूरब शर्मा टोला तक सड़क पर झील बन जाता है. वहीं शर्मा टोला से पूरब नोहर कोठी मुसलिम टोला से पूरब सरौनी डोरीधार के नजदीक पुल के बगल में रेन कट बन गया है. सवारी जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं. ग्वालपाड़ा से बिहारीगंज के लिए 20 ऑटो रोज चलती है. ऑटो चालक ने आपस चंदा कर इस रास्ते की कई बार मरम्मत भी कराया, लेकिन यह मरम्मत नाकाफी होता है. नौहर मुसलिम टोला के नजदीक पुल से सटे पश्चिम की तरफ पक्की सड़क दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों तरफ रेन कट बन गया है. समय रहते अगर इस सड़क की मुकम्मल मरम्मत नहीं की गयी तो तो आने वाले बरसात के मौसम में सवारी गाडि़यों का गुजरना भी बंद हो जायेगा.