मानस महाधिवेशन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अच्छे मार्ग पर अपनायें : आचार्य रेवती फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रवचन देते आचार्यप्रतिनिधि, शंकरपुरमौरा कवियाही स्थित मौरा खाप वार्ड नंबर आठ में गंगा दशहरा के अवसर पर नौ दिवसीय रामचरित मानस महा यज्ञाधिवेशन का आयोजन किया गया है. जिसमें यज्ञ के सातवें दिन संध्या में आचार्य रेवती रमण ने कहा कि इनसान को […]
अच्छे मार्ग पर अपनायें : आचार्य रेवती फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – प्रवचन देते आचार्यप्रतिनिधि, शंकरपुरमौरा कवियाही स्थित मौरा खाप वार्ड नंबर आठ में गंगा दशहरा के अवसर पर नौ दिवसीय रामचरित मानस महा यज्ञाधिवेशन का आयोजन किया गया है. जिसमें यज्ञ के सातवें दिन संध्या में आचार्य रेवती रमण ने कहा कि इनसान को बुरे कर्म को छोड़ कर अच्छे मार्ग पर चलना चाहिए. ताकि समाज में अच्छाई फैल सके और हो रहे बुराई का अंत हो सके. यज्ञ के मुख्य आयोजक सियाराम यादव, हरेराम यादव, अध्यक्ष राधेश्याम दास, मेला के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव, मरेंद्र यादव व सूर्य नारायण राम भक्त जनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर नजर रख रहे हैं.