बिहार में राजद का पतन होना तय: पप्पू

फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- प्रेस वार्ता करते सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, मधेपुराराजद परिवार माफियाओं की पाटी बन कर रह गयी है. माफियाओं की पाटी से लोग सैद्धांतिक आधार पर दूरी बना रहे है. बिहार में राजद का पतन होना तय है. उपरोक्त बातें बुधवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद राजेश रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन- प्रेस वार्ता करते सांसद पप्पू यादव प्रतिनिधि, मधेपुराराजद परिवार माफियाओं की पाटी बन कर रह गयी है. माफियाओं की पाटी से लोग सैद्धांतिक आधार पर दूरी बना रहे है. बिहार में राजद का पतन होना तय है. उपरोक्त बातें बुधवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि लालू जी व नीतीश कुमार की विचारधारा कभी नहीं मिल सकती है. महा गंठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने अपने नये पाटी का नाम जन क्रांत अधिकारी मोरचा से बदल कर जन क्रांति मोरचा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए आंदोलन का आगाज आज से कर दिया गया है. 29 मई से व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई का शंखनाद होगा. वहीं सरकार के खिलाफ 15 जून को जनक्रांति मोरचा के आह्वान पर बिहार बंद रहेगा. व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह बंदी अभूतपूर्व होगी. वहीं सितंबर में पटना के गांधी मैदान से राज्य के घिसी पिटी राजनीति को समाप्त कर नयी राजनीति की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने गांधी मैदान में रैली का आयोजन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनक्रांति मोरचा माफियावादी व पूंजी वादी संस्कृति को पनपने नहीं देगी. पप्पू यादव ने कहा कि मेरी पाटी से 80 से 85 प्रतिशत युवाओं को चुनाव में टिकट देगी. उन्होंने कहा कि जनक्रांति मोरचा से ही बिहार बदलेगा और बिहार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता का शोषण करने वाले पदाधिकारी व माफियाओं का सांसद ने हमेशा विरोध किया है. सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि अगस्त आते आते राजद में बड़े नेताओं का टोटा पड़ जायेगा. इस मौके पर जनक्रांति मोरचा एवं युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version