विवाद में फेंका तेजाब दुधमुंहा समेत चार झुलसे
लीनगर : ओपी क्षेत्र के धमसाइन गांव मे भाई ने भाई, भाभी व दुधमुंहे सहित दो भतीजों पर बुधवार की रात तेजाब फेंक दिया. इससे सभी बुरी तरह झुलस गये.चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. तेजाब से झुलसे भुटटो साह, सोनी […]
लीनगर : ओपी क्षेत्र के धमसाइन गांव मे भाई ने भाई, भाभी व दुधमुंहे सहित दो भतीजों पर बुधवार की रात तेजाब फेंक दिया. इससे सभी बुरी तरह झुलस गये.चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. तेजाब से झुलसे भुटटो साह, सोनी देवी, प्रिंस व नीतीश को पीएमसीएच रेफर किया गया है.