एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
मधेपुरा : दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज की. जिसमें बिहार के तीन छात्र जख्मी हो गये. जिसमें बिहार प्रदेश के महासचिव मनीष कुमार जो सहरसा के निवासी है. इस संबंध में मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल […]
मधेपुरा : दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज की. जिसमें बिहार के तीन छात्र जख्मी हो गये. जिसमें बिहार प्रदेश के महासचिव मनीष कुमार जो सहरसा के निवासी है. इस संबंध में मनीष कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाने बजाय पुलिस थाने में भेड़ बकरी की तरह बंद कर दी.
एनएसयूआइ के घायल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित संसद थाना में धरना शुरू कर दिया है. मनीष ने बताया कि मद्रास आइआइटी के 11 छात्रों के निष्कासन को वापस लेने की मांग को लेकर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के घर के सामने शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे.
इस दौरान कार्यकर्ता बैरेकेटिंग के पास जैसे ही पहुंचे पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दी. पुलिस ने सौ छात्रों को पीट कर घायल कर दिया. पुलिस की लाठीचार्ज में बिहार के तीन छात्र घायल हो गये. इसमें मुजफ्फ रपुर के जिलाध्यक्ष कुंदन शांडिल्य व मोतिहारी के जिलाध्यक्ष बिट्टु यादव शामिल है.