सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी पार्ट टू की कॉपी जांच
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज, मधेपुरा में आज से शुरू हो रहे पार्ट टू की कॉपी जांच सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी. इसके लिए कॉलेज परिसर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. वहीं मूल्यांकन केंद्र के आस-पास शिक्षक व परीक्षकों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश […]
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज, मधेपुरा में आज से शुरू हो रहे पार्ट टू की कॉपी जांच सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी. इसके लिए कॉलेज परिसर में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. वहीं मूल्यांकन केंद्र के आस-पास शिक्षक व परीक्षकों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
टीपी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर डेढ़ लाख कॉपी की जांच की जायेगी. इसके लिए 539 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में टीपी कॉलेज के प्राचार्य सह मूल्यांकन केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ एचएलएस जौहरी ने कहा कि पार्ट टू की कॉपी जांच विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेज के 539 शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. प्राचार्य ने कहा कि कॉपी जांच के दौरान व्यवस्था में नजर बनाये रखने के लिए कॉलेज में एक दर्जन समन्वयकों की नियुक्ति की गयी है.
कुलपति के निर्देशानुसार टीपी कॉलेज केंद्र पर स्वच्छ वातावरण में पार्ट टू की कॉपी जांच होगी. इसके लिए परीक्षकों को दिशा- निर्देश दिया जायेगा. प्राचार्य ने कहा कि कॉपी जांच के दौरान मूल्यांकन केंद्र के आस-पास शिक्षक व परीक्षक के अलावा किसी को रहने नहीं दिया जायेगा.