बीएनएमयू के कुलपति प्रोवीसी, एफए व रजिस्ट्रार के वेतन पर लगायी रोक
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के वित्त पदाधिकारी का स्थानांतरण जेपी विवि छपरा होने के बाद, वे शुक्रवार को कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव व विवि के वित्तीय सलाहकार के वेतन पर रोक लगा कर छपरा रवाना हो गये. विवि सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार विवि के वित्त पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिन्हा का पिछले दिनों […]
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के वित्त पदाधिकारी का स्थानांतरण जेपी विवि छपरा होने के बाद, वे शुक्रवार को कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव व विवि के वित्तीय सलाहकार के वेतन पर रोक लगा कर छपरा रवाना हो गये. विवि सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार विवि के वित्त पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिन्हा का पिछले दिनों स्थानांतरण छपरा विवि हो गया था.
इसके बाद इनका वेतन रोक कर छपरा विवि जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही थी. जब शुक्रवार को कुलपति डॉ बिनोद कुमार से वित्त पदाधिकारी ने बात कर अपने वेतन की बात की तो कुलपति ने छपरा जाने की बात कहते हुए कहा कि आपका वेतन रुका हुआ है तो आप मेरा भी वेतन रोक दें.
इसके बाद वित्त पदाधिकारी ने फाइल पर सारी बात लिख कर कुलपति डॉ बिनोद कुमार, प्रति कुलपति डॉ जय प्रकाश नारायण झा, कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह व वित्तीय सलाहकार के वेतन पर विभिन्न कारणों से रोक लगा दी. शुक्रवार को ही विवि के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के दो माह का वेतन रिलीज किया गया है.
इस संबंध में जब वित्त पदाधिकारी राज किशोर प्रसाद सिन्हा से बात कि गयी तो उन्होंने कहा कि फाइल पर विवि के पदाधिकारियों के वेतन रोकने की बात लिखी गयी है. वहीं वित्त पदाधिकारी ने वित्तीय नियम के विरुद्ध कुलसचिव व वित्तीय सलाहकार के द्वारा वेतन लेने की बात कही गयी है.