दो मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी

फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन – टूटा हुआ सटर व चोरी के बाद खाली दुकानकुमारखंड. कुमारखंड बाजार में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने पवन मोबाइल व गुगल मोबाइल दुकान का सटर तोड़ कर दुकान में रखे लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली.दुकानदारों ने इसकी कुमारखंड पुलिस को दी है. पीडि़त दुकानदार पुरैनी निवासी पवन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:05 PM

फोटो – मधेपुरा 04,05कैप्शन – टूटा हुआ सटर व चोरी के बाद खाली दुकानकुमारखंड. कुमारखंड बाजार में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने पवन मोबाइल व गुगल मोबाइल दुकान का सटर तोड़ कर दुकान में रखे लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ली.दुकानदारों ने इसकी कुमारखंड पुलिस को दी है. पीडि़त दुकानदार पुरैनी निवासी पवन कुमार ने कहा रात्रि में दुकान बंद कर घर पुरैनी चले गये थे. सुबह में मेरे बगल के गैरेज दुकानदार मो मेराज ने बताया कि आपके दुकान का सटर टूटा है, तो भाग कर दुकान पर आया तो देखा कि एक लैपटॉप, एलसीडी, 30 पीस मोबाइल व गला में रखे पांच सौ रुपया नहीं था. मेरे बगल में ही गुगल मोबाइल दुकान का भी सटर टूटा हुआ था. वहीं दुकान मालिक मो सब्बान ने बताया कि दुकान में रखे एक लैपटॉप , 50 मोबाइल चोरों ने चुरा लिया है. दोनों दुकानदारों इसकी सूचना कुमारखंड थाना को दी. वहीं थानाध्यक्ष प्रसुंन्नजय कुमार ने बताया कि दुकानदार के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद जांच की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version