घैलाढ़ में वज्रपात से महिला की मौत, नहीं हुआ पोस्टमार्टम
फोटो- मधेपुरा 06कैप्शन – शव के पास विलाप करते परिजन सीओ के कहने पर भी महादलित परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से किया मनानहीं मिलेगी मुआवजा की राशि घैलाढ़. प्रखंड के परमानपुर ओपी क्षेत्र के परमानपुर वार्ड नंबर 12 में शनिवार की सुबह वज्रपात से 40 वर्षीय महादलित महिला नदिया देवी की मौत हो गयी. मौके […]
फोटो- मधेपुरा 06कैप्शन – शव के पास विलाप करते परिजन सीओ के कहने पर भी महादलित परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से किया मनानहीं मिलेगी मुआवजा की राशि घैलाढ़. प्रखंड के परमानपुर ओपी क्षेत्र के परमानपुर वार्ड नंबर 12 में शनिवार की सुबह वज्रपात से 40 वर्षीय महादलित महिला नदिया देवी की मौत हो गयी. मौके पर ग्रामीण गन्नु ऋषिदेव, मदन ऋषिदेव, गांगो ऋषिदेव, जगरनाथ ऋषिदेव, छठु ऋषिदेव आदि ने बताया कि नालिया देवी व उनके पति लखन ऋषिदेव घर के दरवाजे पर सोयी हुई थी. सुबह बादल गरजने की आवाज सुन दोनों पति पत्नी उठ कर गाय व उसके बछड़े को घर के अंदर करने लगे. इसी दौरान वज्रपात से नलिया देवी की मौत हो गयी. लखन ऋषिदेव भी वहीं बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर बाद लखन ऋषिदेव को होश आया. सूचना पर पहंुचे सीओ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजने की बात कही, लेकिन महादलित परिवार पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुआ. परिजनों का कहना था कि सरकार मुआवजा राशि हमलोगों के घर पर आकर दे , वे मधेपुरा नहीं जायेंगे. सीओ ने एसडीओ संजय कुमार निराला को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. एसडीओ के कहने पर अधिकारी लौट गये. मृतक के परिजनों को स्थानीय मुखिया ललन मिस्त्री ने कबीर अंत्येष्टि मद से 15 सौ रुपया मुहैया करवायी. कहते है सीओसीओ सतीश कुमार ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गयी है, जब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाता है. परिजनों को आपदा से हुई मौत की राशि मुहैया नहीं करायी जा सकती है.