माता पिता की सेवा ही है जीवित श्राद्ध
फोटो – मधेपुरा 04 एवं 05 कैप्शन – सदर प्रखंड के हसनपुर बराही में सदर प्रखंड के हसनपुर बराही में संत काग बाबा ज्ञान मार्ग के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सत्संग का आरंभ प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के हसनपुर बराही में पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संत काग बाबा ज्ञान मार्ग के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सत्संग […]
फोटो – मधेपुरा 04 एवं 05 कैप्शन – सदर प्रखंड के हसनपुर बराही में सदर प्रखंड के हसनपुर बराही में संत काग बाबा ज्ञान मार्ग के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सत्संग का आरंभ प्रतिनिधि, मधेपुरासदर प्रखंड के हसनपुर बराही में पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संत काग बाबा ज्ञान मार्ग के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सत्संग का आयोजन किया गया है. संत काग बाबा का आशीर्वाद प्राप्त शिष्य सह वर्तमान आचार्य गुरुतानंद जी महाराज ने शनिवार को सत्संग में प्रवचन देते हुए कहा कि माता पिता की सेवा जैसे समय पर भोजन, दवा और वस्त्र और मधुर वचन जीवित श्राद्ध है. मृत्योपरांत पिंड दान एवं जल तर्पण करना मृत श्राद्ध है. यह अव्यावहारिक है. मनुष्य का प्रथम और प्रधान कहलाने की अभिलाषा में आज मनुष्य ही मनुष्य का शत्रु बन गया है. पूरी दुनिया इसी ज्ञान और मन की लड़ाई के बीच झुलस रहा है. मन विकार से भरा है, जबकि ज्ञान निर्विकार और पवित्र है. बाबा ने प्रवचन के दौरान कहा कि मूर्ति की पूजा छोटी पूजा है. लेकिन ध्यान करना सबसे सच्ची पूजा है. संत ने कहा कि ज्ञान के साथ कर्म करने से शुभ फल मिलता है. प्रत्येक मानव की इच्छा सच्चा सुख अर्थात आनंद पाने की होती है. लेकिन इसके मूल आधार को जानने के प्रति बहुत ज्यादा मनुष्य लालायित नहीं होता है. काग बाबा के बताये मार्ग पर चल कर मनुष्य जीवन के सच्चे सुख को आसानी से प्राप्त कर सकता है. शनिवार को शुरू हुए सत्संग वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं भीड़ लगी रही. इस आयोजन में देव कृष्ण यादव, डॉ विरेन, अनिल कुमार अनल, विष्णु देव, दिनेश, उमेश आदि का सराहनीय योगदान रहा.