अपहृत बालक पहुंचा थाना, कहा नहीं हुआ था अपहरण
मधेपुरा. शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला से गत 25 मई को कथित रूप से अपहृत बालक राज कुमार रविवार को अपने मामा के साथ सदर थाना पहुंचा और इसके साथ ही इस बालक के अपहरण के मामले का पटाक्षेप हो गया. ज्ञात हो कि जय प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी सुनील सिंह ने बीते 25 मई […]
मधेपुरा. शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ला से गत 25 मई को कथित रूप से अपहृत बालक राज कुमार रविवार को अपने मामा के साथ सदर थाना पहुंचा और इसके साथ ही इस बालक के अपहरण के मामले का पटाक्षेप हो गया. ज्ञात हो कि जय प्रकाश नगर मुहल्ला निवासी सुनील सिंह ने बीते 25 मई को अपने दस वर्षीय पुत्र राजकुमार के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए सदर थाना में आवेदन दिया था. सुनील सिंह के आवेदन पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया था.
अचानक रविवार को अपने मामा मिथुन कुमार के साथ थाना पहुंच कर राज कुमार ने बताया कि वह अपने दूसरे मामा सुभाष कुमार के साथ अपने मां के ननिहाल पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद जिले के न्यूफरक्का आम खाने चला गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि राज कुमार के पिता के कारण पुलिस का समय बरबाद हुआ है.