तंबाकू निवारण दिवस पर एनएसएस व एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वारा विश्व तंबाकू निवारण दिवस पर रैली निकाली गयी. जिसमें पीएस कॉलेज मधेपुरा के एनएसएस व एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं पीएस कॉलेज में सेमिनार का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:05 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई द्वारा विश्व तंबाकू निवारण दिवस पर रैली निकाली गयी. जिसमें पीएस कॉलेज मधेपुरा के एनएसएस व एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं पीएस कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा ने छात्रों से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील की. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ अजय कुमार व एनएसएस पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में विभा कुमारी, सोनी राज, महफूज आलम, जितेंद्र राज, कार्तिक, सौरभ, सूरज, रणधीर, रणवीर, मनीष सहित दर्जनों की संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद थी. इसके अलावा मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में कार्यरत एनएसएस के तीनों इकाई ने विश्व नशा उन्मूलन दिवस मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र नशा सेवन से अपने को बचाते हुए समाज को भी नशा से बचाये. कार्यक्रम को कॉलेज के डॉ भगवान कुमार मिश्र, प्रो अभय यादव आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सिगरेट, बीड़ी तंबाकू के नियमित सेवन से कैंसर होता है. वहीं सीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई ने भीरखी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को तंबाकू से बचने की सलाह दी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस पदाधिकारी प्रो संजय परमार ने की.

Next Article

Exit mobile version