गरमी ने किया लोगों का जीना मुहाल
मधेपुरा. जिले में गरमी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों का जलाना शुरू कर दिया. सोमवार को आठ बजे दिन से ही चल रही हल्की पूरबा हवा के झोंके मंद हो गये और उमस भरी गरमी ने लोगों को बेचैन कर दिया. दिन भर […]
मधेपुरा. जिले में गरमी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों का जलाना शुरू कर दिया. सोमवार को आठ बजे दिन से ही चल रही हल्की पूरबा हवा के झोंके मंद हो गये और उमस भरी गरमी ने लोगों को बेचैन कर दिया. दिन भर लोग चिपचिपाती पसीने से बेहाल बने रहे. सड़क पर निकलते ही सूर्य की ताप लोगों के शरीर को झुलसा रही थी. गरम हवा चलने के कारण लोग सड़क पर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि दिन में तेज गरमी के कारण लू लग सकती है व लोग बीमार पड़ सकते है. हालांकि शाम में आसमान में मंडराते बादल से लोगों को उम्मीद जगी कि मौसम सुहाना होगा, लेकिन बादल बरसने के बजाय सिर्फ गरजते रहे. लोगों को शाम में भी गरमी से राहत नहीं मिली.