कार्यपालक सहायक ने पत्र जला कर किया प्रदर्शन

मधेपुरा. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, (बेएसा), बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिले के सभी आरटीपीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एसएफसी, इंदिरा आवास योजना, डीआरडीए, बिजली व अन्य विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडल में अल्प वेतन वृद्घि के खिलाफ निर्गत पत्र को जला कर विरोध-प्रदर्शन किया. सभी कार्यपालक सहायकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:04 AM

मधेपुरा. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, (बेएसा), बिहार प्रदेश के आह्वान पर जिले के सभी आरटीपीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एसएफसी, इंदिरा आवास योजना, डीआरडीए, बिजली व अन्य विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडल में अल्प वेतन वृद्घि के खिलाफ निर्गत पत्र को जला कर विरोध-प्रदर्शन किया.

सभी कार्यपालक सहायकों ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार पटना के निर्गत पत्र में कार्यपालक सहायकों के अल्प वेतन वृद्धि का उपेक्षा किया. कार्यपालक सहायकों द्वारा स्वयं कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट मोडेम लगा कर विभिन्न कार्यालयों में कार्य किया जा रहा है. कंप्यूटर सामाग्री का क्षतिपूर्ति मेंटनेश कार्यपालक सहायकों को वेतन से करना पड़ता है.

प्रदेश संघ के निदेश पर बेएसा, के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार विमल द्वारा मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा निर्गत पत्र 62, दिनांक 27़ 05़ 15 में कार्यपालक सहायकों के मानदेय निर्धारण में व्याप्त विषमता, भेदभाव व अन्यायपूर्ण आदेश का प्रतिवाद करने के लिए डीएम को पत्र सौंपा है. अगर सरकार मानदेय विषमता को दूर कर सभी कार्यपालक सहायकों को नियमित नहीं करती है तो संघ द्वारा आठ जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version