हड़ताल : चपरासी के भरोसे इलाज
फोटो – मधेपुरा – 02कैप्शन – पीएचसी में इलाज करते चपरासी चौसा. चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के जगह चपरासी के द्वारा इलाज किया जा रहा है. पीएचसी आने वाले मरीजों को अगर सूई लगवाना हो या जख्म का स्टीच करवाना हो सभी व्यवस्था अकेले चपरासी के द्वारा किया जाता है. ज्ञात हो कि […]
फोटो – मधेपुरा – 02कैप्शन – पीएचसी में इलाज करते चपरासी चौसा. चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के जगह चपरासी के द्वारा इलाज किया जा रहा है. पीएचसी आने वाले मरीजों को अगर सूई लगवाना हो या जख्म का स्टीच करवाना हो सभी व्यवस्था अकेले चपरासी के द्वारा किया जाता है. ज्ञात हो कि संविदा पर तैनात कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद इस पीएचसी की स्थिति बदतर हो गयी है. पीएचसी परिसर में साफ-सफाई का अभाव भी देखा जा रहा है. प्रसव कक्ष की स्थिति नारकीय हो गयी है. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि संविदा कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण इस प्रकार स्थिति हो गयी है.